Moti Lal Vohra Dies: कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन, राहुल गांधी, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख
कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Moti Lal Vohra) का 93 साल की उम्र में आज में निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. कांग्रेस नेता वोरा ने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद उनके चाहने वाले लोगों के साथ ही कांग्रेस पार्टी में शोक फैल गया है. हर कोई उन्हें श्रधांजली दे रहा है. उनके निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पीएम मोदी, प्रियंका गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुःख जताते हुए श्रधांजली दी हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि वोरा जी एक सच्चे कांग्रेस नेता और बेहतरीन इंसान थे, उनकी कमी हमेशा खलेगी. राहुल ने कहा कि उनके संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवार के साथ हैं. यह भी पढ़े: Moti Lal Vohra Passes Away: कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा का हुआ निधन, सोनिया गांधी के थे करीबी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि श्री मोतीलाल वोरा जी उन वरिष्ठतम कांग्रेसी नेताओं में से थे जिनके पास दशकों तक राजनीतिक कॅरियर में व्यापक प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव था. उनके निधन से बहुत दुख हुआ. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी शोक संवेदना. ओम शांति...

मोतीलाल वोरा के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुःख:

प्रियंका गांधी ने वोरा के निधन पर ट्वीट कर लिखा, ''मोतीलाल वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है. वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे.''

 

वोरा के निधन पर राजनाथ ने जताया दुख:

वोरा के निधन पर उनके बेटे अरुण वोरा ने बताया कि रविवार को ही पिता को फोर्टिस में भर्ती कराया था. कुछ महीने पहले कोराना हुआ था और उसके बाद ठीक हो गए थे. गंभीर हालत होने के कारण आईसीयू में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. लेकिन आज उनका देहान्त हो गया.