कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई को बड़ा झटका, गुरुग्राम स्थित 150 करोड़ रुपये का बेनामी होटल सीज
कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई (Photo Credit-Twitter)

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) और उनके भाई के गुरुग्राम (Gurgaon) स्थित होटल को बेनामी संपत्ति के तहत जब्त कर लिया है. विभाग की दिल्ली बेनामी निषेध इकाई ने होटल सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश जारी किए थे. बेनामी संपत्ति लेनदेन (निषेध) अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत आदेश जारी किए गए थे. इस होटल की कीमत 150 करोड़ बताई जा रही है. जांच में पता चला कि यह बेनामी संपत्ति हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे और कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई और चंदर मोहन की है.

जुलाई महीने में आयकर विभाग द्वारा हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी के बाद 200 करोड़ रुपये से अधिक की गुप्त विदेशी संपत्ति का पता चला था. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सूत्रों ने यह जानकारी दी थी. आयकर विभाग द्वारा जब्त की गई संपत्ति का स्वामित्व ब्राइट स्टार होटल प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है, जिसमें 34 फीसदी शेयर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड (BVI) के हैं. यह कंपनी संयुक्त अरब अमीरात से संचालित होती है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं रायबरेली, पूर्व विधायक अखिलेश सिंह को दी श्रद्धांजलि.

कुलदीप बिश्नोई की बेनामी संपत्ति जब्त- 

34 फीसदी शेयर BVI के-

आयकर विभाग ने हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में बिश्नोई से जुड़े 13 परिसरों की 23 जुलाई को तलाशी ली थी. सीबीडीटी ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि यह समूह उन लोगों द्वारा नियंत्रित है, जिनकी दशकों से पड़ोसी राज्य में महत्वपूर्ण राजनीतिक उपस्थिति रही है और दशकों से जिम्मेदार राजनीतिक पदों पर काबिज रहकर भारी मात्रा में धन अर्जित किया है.