कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को सुरक्षा बल के जवानों ने जम्मू एयरपोर्ट पर रोका, दिल्ली वापस भेजा
गुलाम नबी आजाद ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ट नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर सोमवार को जम्मू के भीतर प्रवेश करने की कोशिश की और उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया.वह वहां पार्टी कार्यकर्त्ताओं की बैठक में भाग लेने के लिए जाना चाहते थे. कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद ने जम्मू के हवाईअड्डे पर लैंड किया. वहां पुलिस ने उन्हें कहा कि वह शहर के भीतर प्रवेश नहीं कर सकते हैं. इसके बाद आजाद ने जम्मू से दिल्ली आने वाली आखरी फ्लाइट ली और वापस आ गए। पिछले सप्ताह भी आजाद को जम्मू हवाईअड्डे पर उस वक्त हिरासत में ले लिया गया था, जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए वहां जा रहे थे.

पुलिस ने 16 अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर के कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर को पार्टी प्रवक्ता रविंदर शर्मा के साथ जम्मू में गिरफ्तार कर लिया था. अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद दो केंद्रीय शासित प्रदेश के गठन के फैसले के चलते 8 अगस्त को आजाद जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं की इस बाबत बैठक में शामिल होना चाहते थे. यह भी पढ़े: गुलाम नबी आजाद ने की सरकार से अनुच्छेद 370 पर फैसला वापस लेने की मांग, कहा- कश्मीरी नेताओं को तुरंत रिहा किया जाए

9 अगस्त को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिवों डी. राजा और सीताराम येचुरी को राज्य में प्रवेश करने के बाद श्रीनगर हवाई अड्डे में हिरासत में ले लिया गया था.