भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मध्यप्रदेश में पार्टी ने उम्मीदवारों की अभी तक लिस्ट जारी नहीं की है. बीजेपी को इस राज्य में हराने के लिए पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों को लेकर अभी भी गुणा गणित जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश से खबर है कि पार्टी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को भोपाल से चुनाव लड़ना चाहती है. इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ से किया गया है. सीएम के इस ऐलान के बाद भोपाल सीट पर कांग्रेस के लिए टिकटों के लिए चल रही कशमकश लगभग समाप्त हो गई है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद पार्टी मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारना चाह रही थी. ताकि विधानसभा चुनाव की तरफ इस चुनाव में भी पार्टी को जीत मिल सके. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने इसके लिए पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही दी थी. इसके बाद से तय माना जा रहा था कि बीजेपी की गढ़ रही सीटों पर कांग्रेस इस बार बड़े चेहरे पर दांव लगाएगी. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: यूपी के बाद मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी सपा- बसपा कर सकती है गठबंधन, कांग्रेस को नहीं करेंगे शामिल
Digvijay Singh to be Congress' Lok Sabha candidate from Bhopal, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/fuL7QeRits
— ANI (@ANI) March 23, 2019
गौरतलब कि भोपाल लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP)की गढ़ मानी जाती है. यह सीट 1989 से बीजेपी के पास है. पूर्व नौकरशाह रहे सुशीलचंद्र वर्मा से लेकर उमा भारती और कैलाश जोशी सभी भोपाल से सांसद बने. वर्तमान में बीजेपी के अलोक संजर यहां से सांसद हैं. जिन्होंने कांग्रेस के उम्मीदार को 2014 के चुनाव में हराया था. वहीं इस चुनाव को लेकर अलोक संजर ने जीत का दंभ भरते हुए कहा है कि कांग्रेस दिग्विजय सिंह को चुनाव में उतार कर तो दिखाए उन्हें यहां से करारी हर मिलने वाली है.