दिग्विजय सिंह का अमित शाह पर तंज, कहा- अपने प्रिय मित्र  कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का नहीं होने देंगे कोई नुकसान

भोपाल: इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) द्वारा नगर निगम के अधिकारी के पिटाई मामले में पीएम मोदी ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में एतराज जताया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा  कि बेटा किसी का भी हो लेकिन मनमानी नहीं चलेगी. पीएम मोदी के इसी बयान को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी भले ही आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. लेकिन अमित शाह (Amit Shah) अपने  प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने देंगे.

दिग्विजय सिंह ने इस बात को ट्वीट कर कहा है. इस बात को लेकर उन्होंने दो ट्विट किया है. पहले ट्विट में उन्होंने लिखा है कि 'मोदी जी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आकाश के इस वर्ताब को लेकर नाराजी प्रकट की और आकाश के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही. यही नहीं उन बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्यवाही करने के लिए आपने निर्देश दिये जिन्होंने आकाश विजयवर्गीय को जेल से छूटने के बाद उसका स्वागत किया और खुशी में फायरिंग की. यह भी पढ़े: आकाश विजयवर्गीय पर पीएम मोदी हुए सख्त, कहा- बेटा किसी का भी मनमानी नहीं चलेगी

दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा है कि 'अगर ऐसा होता है तो मोदी जी आपको बधाई. यदि नहीं होता है तो यही कहेंगे आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है और आपकी नीयत साफ नहीं है. मुझे नहीं लगता अमित शाह जी अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे. देखते हैं.'

बता दें कि पिछले हफ्ते इंदौर में नगर निगम के अधिकारी के पिटाई के बाद आकाश विजयवगीर्य को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया. जिसके बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रविवार को जेल से रिहा किया. जेल से छुटने के बाद वे सबसे पहले इंदौर बीजेपी कार्यालय गए. जहां पर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया और उनके रिहाई पर खुशी जतायी गई. इस दौरा खुशी में फायरिंग भी की गई.