देहरादून, 16 मार्च : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफे का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. शनिवार को कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं ने पार्टी से इस्तीफा देकर सबको चोंका दिया.
अनुकृति ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा को अपना इस्तीफा भेज दिया है. लैंसडौन विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं अनुकृति को पार्टी का भविष्य माना जाता था. कांग्रेस की इस युवा तेजतर्रार नेता के इस्तीफे से पार्टी को बड़ा झटका लगा है. माना जा रहा है कि अनुकृति जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं. यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान, 4 जून को नतीजे, यहां जाने पूरी डिटेल
अनुकृति गुसाईं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू हैं. अनुकृति पहाड़ की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लंबे समय से काम कर रही हैं. उन्होंने देहरादून, लैंसडौन पौड़ी क्षेत्र की करीब दस हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है.