नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच इस समय लोगों को नौकरी मिलने की बजाय लोगों की नौकरी जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को खाने के लिए दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. ऐसे समय में देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला है. केंद्र सरकर के खिलाफ इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम. दरअसल कोरोना महामारी के बीच मंगलवार को भी पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई. देश में बढ़े पेट्रोल के दाम पर नजर डाले तो दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 81.73 रुपये, 83.24 रुपये, 88.39 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि इन्हीं शहरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर है. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Attacks Modi Govt on Rafale: राहुल गांधी ने राफेल को लेकर मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
महँगा पेट्रोल और बढ़ते दाम,
जनता को लूटे सरकार खुलेआम।https://t.co/oxVqr5YOWi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2020
बता दें कि राहुल गांधी की ओर से लगातार कोरोना संकट और रोजगार के मसले पर मोदी सरकार को घेरा जा रहा है. कांग्रेस की ओर से बीते दिनों रोजगार के मसले पर ऑनलाइन कैंपेन भी चलाया गया. इससे एक दिन पहले सोमवार को उन्होंने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा एक नौकरी, एक हजार बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल.