Pyari Didi Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने 'प्यारी दीदी योजना' का ऐलान किया है. इस योजना के तहत, यदि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाती है, तो राज्य की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की वित्तीय सहायता देगी. कांग्रेस ने कहा कि इस योजना की घोषणा का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के माध्यम से महिलाएं घर की जरूरतों को पूरा करने में सहायता प्राप्त करेंगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा.
सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में यह योजना लागू की जाएगी
कांग्रेस ने इस योजना का ऐलान दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. इस खास मौके पर कर्नाटक के डिप्टी डीके शिवकुमार भी मौजूद थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं यहां प्यारी दीदी योजना को लॉन्च करने आया हूं." उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी, और हमारी पहली कैबिनेट बैठक में प्यारी दीदी योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. यह वही मॉडल है जिसे हमने कर्नाटक में लागू किया था. यह भी पढ़े: ‘Delhi Election 2025: आप’ सत्ता में लौटी तो ‘‘पानी के बढ़े हुए बिल’’ माफ कर दिए जाएंगे: अरविंद केजरीवाल
आप ने महिला सम्मान योजना की घोषणा की है
इससे पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने भी चुनाव से पहले महिलाओं के लिए दिल्ली महिला सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया था, जिसके बाद दिल्ली में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आप ने अपने वादे के मुताबिक, यदि उनकी सरकार फिर से बनती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी.
दिल्ली में कभी हो सकत अहै तारीखों का ऐलान
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन आगामी फरवरी में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, और विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी योजनाओं और घोषणाओं के साथ मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश की है.