राहुल गांधी का बड़ा हमला, दिवाली मौके पर सीजफायर का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान को बताया- 'डरा हुआ और कमजोर'
राहुल गांधी ने दिवाली पर सीजफायर उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान को बताया- 'डरा हुआ और कमजोर'
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) को लाख समझाने के बाद भी वह नहीं सुधर रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर से सीज़फ़ायर का उल्लंघन किया. जिसका भारतीय सेना के जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. उत्तर कश्मीर में एलओसी के पास पाकिस्तान ने कई सेक्टरों में बिना उकसावे के फायरिंग की, जिसमें दो जवान और एक बीएसएफ अधिकारी शहीद हो गए. साथ ही तीन नागरिक भी मारे गए. पाकिस्तान के इस हरकत को लेकर ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ''पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर व कमज़ोरी और भी साफ़ हो जाते हैं. त्योहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं. सेना के हर जवान को मेरा सलाम.'' यह भी पढ़े: Jammu and Kashmir: संघर्ष विराम उल्लंघन में देश के 3 जवान शहीद और 3 नागरिकों की मौत, 7 से 8 पाकिस्तानी सैनिक भी हुए ढेर
राहुल गांधी का ट्वीट:
सीज़फ़ायर के उल्लंघन को लेकर बीएसएफ की तरफ से जानकारी दी गई कि "पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में, बीएसएफ अधिकारी सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. इससे पहले सेना ने कहा था कि उसने केरण सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है. सेना ने कहा कि केरण सेक्टर में शुक्रवार को एलओसी से लगी अग्रिम चौकी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद पहले से ही अलर्ट जवान ने संदिग्ध घुसपैठ को नाकाम कर दिया. (इनपुट आईएएनएस)