राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर विपक्ष ने उठाये सवाल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दी सफाई, कही ये बात
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समय- समय पर विदेश दौरे पर जाते रहते हैं. उनके विदेश दौरे को लेकर ही विपक्ष सवाल उठाता रहा है. राहुल गांधी एक बार फिर विदेश दौरे पर हैं. उनके इस दौरे को लेकर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है. विपक्ष के इन्हीं सवालों का जवाब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बुधवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.

सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी इसके पहले भी समय- समय पर आध्यात्मिक दौरे पर जाते रहे हैं. मौजूदा समय में भी वे वहीं पर है. वहीं मीडिया ने जब उनके सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी अगले महीने मोदी सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने जा रही है. आन्दोलन से ठीक पहले राहुल गांधी विदेश यात्रा पर चले गए. जिसके जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि उनके दिशा-निर्देशों पर ही आन्दोलन को लेकर तैयारी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल गांधी इंडोनेशिया गए हुए हैं. जहां पर वे एक हफ्ते रहेगें. इसके बाद वे भारटी वापस आयेगें. यह भी पढ़े: राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान, आपस में भिड़े पार्टी के वरिष्ठ नेता

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने 5 नवंबर से 15 नवंबर तक देश की मौजूद आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी जैसे कुछ प्रमुख मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार को देशभर में घेरने की रणनीति बनाई है. इसके लिए कांग्रेस देश के अलग-अलग राज्‍यों में 35 प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला करने वाली है. मोदी सरकार को कैसे घेरा जाए इसके लिए कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दो नवंबर को पार्टी के महासचिवों एवं प्रभारियों की बैठक बुलाई है.