Belagavi Shocker: बस में बैठे यात्रियों को कन्नड़ में बात करने के लिए कहना कंडक्टर को पड़ गया भारी, युवकों ने जमकर की मारपीट, बेलगावी की घटना (Watch Video)
Credit-(X,@BelagaviKA)

बेलगावी, कर्नाटक: बेलगावी में बस कंडक्टर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये घटना उस दौरान हुई जब बस कंडक्टर ने पैसेंजर से कन्नड़ में बात करने के लिए कहा, क्योंकी उसे मराठी नहीं आती थी. इस घटना के बाद काफी हंगामा हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कंडक्टर से मारपीट के बाद उसका हॉस्पिटल में इलाज किया गया.बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (एनडब्ल्यूकेआरटीसी) की एक बस के कंडक्टर और ड्राइवर पर बेलगावी तहसील  के बालेकुंडरी गांव में यात्रियों के एक ग्रुप ने तब हमला कर दिया, जब कंडक्टर ने टिकट जारी करते समय यात्रियों से कन्नड़ में बात करने को कहा. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @BelagaviKA नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Karnataka Food Poisoning: कर्नाटक में ‘प्रसाद’ खाने से 51 लोगों की बिगड़ी तबियत, 5 की हालत गंभीर- VIDEO

कंडक्टर के साथ मारपीट 

क्या है पूरा मामला?

उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (एनडब्ल्यूकेआरटीसी) के एक बस कंडक्टर और ड्राइवर पर टिकट देने के दौरान कन्नड़ में बात करने के कारण कुछ युवकों ने विवाद किया और इसके बाद इनके साथ मारपीट की. कंडक्टर को मराठी नहीं आने के कारण उसने यात्री से कन्नड़ में बात करने के लिए कहा. इसके बाद यात्रियों ने काफी विवाद किया और जब बस बालेकुंडरी गांव पहुंची, तब 20 से ज्यादा लोग बस में चढ़े और बस रोककर कंडक्टर और ड्राइवर के साथ मारपीट की.

घटना की पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना के बाद फिर एक बार बेलगावी में कन्नड़ और मराठी भाषा का विवाद सामने आया है. इस घटना को लेकर मराठी और कन्नड़ लोगों में काफी नाराजगी है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

 

img