Karnataka Food Poisoning: कर्नाटक बेलगावी में सावदत्ती तालुका के हुलिकट्टी गांव में प्रसाद खाने से 51 लोगों की तबियत बिगड़ गई. जिसमें 5 लोगों की तबियत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार हुलिकट्टी गांव में भिरेश्वर और करेम्मा देवी मेले में आये लोगों को प्रसाद खाने के लिए बांटा गया. प्रसाद खाने के बाद एक एक बाद एक लोग बीमार पड़ने लगे. जिसके बाद मेले में हड़कंप मच गया.
लोगों की बिगड़ी तबियत को लेकर आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. लेकिन जिन पांच लोगों की हालत गंभीर है उन्हें धारवाड़ जिला अस्पताल भेजा गया. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: Food Poisoning In Vadodara: मतदान केंद्र के पास मुफ्त में बंट रहे पोहे को खाकर 20 से ज्यादा लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार
प्रसाद खाने से लोग पड़े बीमार:
#WATCH | Belagavi, Karnataka: 5 people are critical and 46 others fell sick after consuming 'prasada' at the Bhireshwar and Karemma Devi fair held in Hoolikatti village of Savadatti Taluka.
Those who were ill were immediately admitted to Savadatti Public Hospital and Belagavi… pic.twitter.com/VoN6Z9Jx3q
— ANI (@ANI) May 22, 2024
पप्रसाद खाने से बीमार पड़े लोगों में पुरुष और महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हैं जो मेले में शामिल होने आये थे. लेकिन प्रसाद खाते ही बीमार पड़ने लगे.