Food Poisoning In Vadodara: मतदान केंद्र के पास मुफ्त में बंट रहे पोहे को खाकर 20 से ज्यादा लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार
Credit -Pixabay

वडोदरा सूर्यनगर के माईकृपा मतदान केंद्र के बाहर मुफ्त में बंट रहे पोहे को खाने से 20 से ज्यादा मजदुर और बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए है. घटना मंगलवार की है. वड़ोदरा पुलिस के अनुसार मतदान केंद्र के बाहर किसी को भी यह जानकारी नही है की यह पोहा किसने बांटा था. शाम के समय मजदूरों को यह पोहा बांटा गया था. इस घटना में ज्यादातर 10 से 18 साल के बच्चे है. पोहा खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी , जिसके बाद सभी को एम्बुलेंस के द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया. यह भी पढ़े :Boy Bitten By Pet Dog: चेन्नई में 9 साल के बच्चे पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक़ यह सभी लोग दाहोद जिले के और मध्यप्रदेश राज्य के है , जो वड़ोदरा में मजदूरी करते है. जिसके अधीन यह मजदुर काम करते है ,उसका नाम प्रकाश भूरिया है. उसने जानकारी देते हुए बताया की ,' इन लोगों को पोहा किसने खिलाया इसके बारे में जानकारी नही है. भूरिया के अनुसार मजदूरों ने उसे बताया थी की सूर्यनगर में तीन जगहों पर नाश्ता मिल रहा था. खासकर मतदाताओं के लिए जो वोट देने के लिए पहुंच रहे थे. जब मजदूरों ने पोहा खाया तो उन्हें सीने में जलन और उल्टियां होने लगी. जिसके बाद सभी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.