Boy Bitten By Pet Dog: चेन्नई के अलंदूर पुलिस क्वार्टर में साइबेरियन हस्की पालतू कुत्ते ने एक 9 साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया है. कुत्ते ने बच्चे के हाथ पर हमला किया है. जिससे वह लहू-लहान हो गया. फिलहाल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं पीड़ित के परिवार वालों के शिकायत के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं दो दिन पहले भी कुछ सी तरह से एक पालतू कुत्ते ने एक पांच साल के बच्ची पर हमला किया. कुत्ते ने बच्ची पर तब हमला किया. जब वह पार्क में खेल रही थी. पुलिस ने जिसके बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार लिया.
चेन्नई में कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला:
In Alandur police quarters, Chennai, a nine-year-old was injured on the hand by a Siberian Husky pet dog. The police have filed a case against the dog's owner and initiated an investigation.@chennaicorp#DTNext #Dogs #Dogbite #PetDogs#Dogbiteissue #Chennai #ChennaiNews pic.twitter.com/uf7yl9FNWA
— DT Next (@dt_next) May 8, 2024











QuickLY