Mobile Ban in Jagannath Temple: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में स्मार्टफोन ले जाने पर जनवरी से पूर्ण प्रतिबंध
जगन्‍नाथ रथ यात्रा (Photo Credits : Twitter)

पुरी (ओडिशा), 15 दिसंबर: ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले महीने से मंदिर में स्मार्टफोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. एसजेटीए के मुताबिक 13वीं शताब्दी के प्रसिद्ध मंदिर में यह प्रतिबंध एक जनवरी, 2023 से लागू होगा.

एसजेटीए ने कहा कि पहले इसी तरह का प्रतिबंध केवल श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया था, लेकिन अब यह प्रतिबंध पुलिसकर्मियों सहित सभी के लिए लागू होगा. इसमें कहा गया है कि मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले सेवादारों को भी अपना स्मार्टफोन जमा करना होगा.

एसजेटीए के मुख्य प्रशासक वीर विक्रम यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ लोगों के स्मार्टफोन की सुरक्षित अभिरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.’’ हालांकि, अधिकारी और सेवादार सामान्य मोबाइल फोन ले जा सकते हैं, जिनमें फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की सुविधा नहीं है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)