हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और रेमेडिसविर में तुलना करना सही नहीं, CSIR के महानिदेशक ने कहा- ट्रायल के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी दवा है बेहतर?
डॉ. शेखर सी मांडे, महानिदेशक CSIR (Photo Credits: ANI)

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचाव और इसके इलाज के लिए लगातार चिकित्सकीय परीक्षण (Clinical Trials) जारी है. कोरोना वायरस के इलाज के लिए अब तक कोई कारगर वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. हालांकि दुनिया के कई देशों में कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के लिए मलेरिया (Malaria) की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दी जा रही है. इस दवा को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह न सिर्फ जानलेवा कोरोना वायरस को शरीर में बढ़ने से रोक रहा है, बल्कि इस वायरस से लड़ने में मददगार भी साबित हो रहा है. इस बीच एक अन्य दवा रेम्डेसिविर (Remdesivir) को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस दवा के इस्तेमाल से कोविड-19 मरीजों (COVID-19 Patients) पर सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे है.

कहा जा रहा है कि रेम्डेसिविर (Remdesivir) दवा के इस्तेमाल से कोविड-19 के रोगियों में तेजी से रिकवरी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि अब हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और  रेम्डेसिविर के बीच तुलना की जाने लगी है कि इनमें से बेहतर कौन सी दवा है? इस मसले पर वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) (CSIR) के महानिदेशक डॉ. शेखर सी मांडे (Dr. Shekhar C Mande) ने कहा कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और  रेम्डेसिविर के बीच तुलना करना सही नहीं है, क्योंकि हम अब तक दोनों की प्रभावकारिता को नहीं जानते हैं. कौन सी दवा बेहतर है इसका पता केवल ट्राइल के बाद ही लगाया जा सकता है. यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग: HCQ क्या है? यह COVID-19 से बचाव में कितना कारगर है? जानें इस दवा से जुड़े सामान्य सवालों के सही जवाब

देखें ट्वीट-

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन क्या है ?

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन यानि क्लोरोक्वीन (फॉर्मूलेशन) मलेरिया की दवा है, जिसका इस्तेमाल मलेरिया से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए किया जाता है. अभी तक कोविड-19 के लिए कोई कारगर दवा सामने नहीं आई है, ऐसे में प्री-क्लिनिकल प्रयोगशाला के अध्ययन के अनुसार एचसीक्यू को कोरोना से बचाव के लिए प्रभावी माना गया है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस दवा का आविष्कार किया गया था, जो जेनेरिक रूप में उपलब्ध है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन क्या है? जिसके लिए अमेरिका समेत कई देश है बेताब, अब भारत करेगा सप्लाई

रेम्डेसिविर क्या है?

रेम्डेसिविर (Remdesivir) एक प्रायोगिक, व्यापक स्पेक्ट्रम एंटी-वायरल मेडिसिन है. इस दवा को पहली बार वायरल रक्तस्रावी बुखार इबोला (Ebola) के लिए इलाज के लिए विकसित किया गया था. रेम्डेसिविर मेडिसिन को अमेरिकी फार्मास्युटिकल गिलियड साइंसेज द्वारा निर्मित किया गया है. यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शस डिसीज ने फरवरी महीने में ऐलान किया था कि वह SARS-CoV-2 के खिलाफ रेमेडिसविर का ट्रायल कर रहा है, जिसे कोविड-19 का रोगजनक माना जाता है.