प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के भारतीय दल से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कहा, पिछली बार की तुलना में इस बार हमने 4 नए खेलों में जीत का नया रास्ता बनाया है. लॉन बाउल्स से लेकर एथलेटिक्स तक, अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है. इस प्रदर्शन से देश में नए खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बहुत बढ़ने वाला है.
पीएम ने कहा, 'आप सभी तो वहां मुकाबला कर रहे थे, लेकिन यहां करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे. देर रात तक आपके हर एक्शन, हर मूव पर देशवासियों की नज़र थी. बहुत से लोग अलार्म लगाकर सोते थे कि आपके प्रदर्शन का अपडेट लेंगे.
I am happy that all of you have taken time out of your schedule to come to meet me at my residence as members of the family. I, just like all other Indians, feel proud to be talking to you. I welcome you all: PM Narendra Modi interacts with #CWG22 Indian contingent pic.twitter.com/gG5mT1EBLx— ANI (@ANI) August 13, 2022
2022 के राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल के साथ अपने आधिकारिक निवास पर बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '2 दिन बाद देश आजादी के 75 वर्ष पूरा करने वाला है. एक गर्व की बात है कि देश आप सभी की मेहनत से एक प्रेरणादायक उपलब्धि के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'Commonwealth Games शुरू होने से पहले, मैंने आपसे कहा था और आपसे एक तरह से वादा किया था कि जब आप वापस आएंगे तो हम एक साथ 'विजयोत्सव' मनाएंगे. मुझे विश्वास था कि आप विजयी होकर वापस आएंगे, मैंने भी आपसे मिलने के बारे में सोचा था, भले ही मैं व्यस्त रहूंगा और विजयोत्सव मनाऊंगा.
पीएम ने कहा, 'गर्व की बात है कि आपकी मेहनत और प्रेरणादायी उपलब्धि से देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में, राष्ट्र ने खेल के क्षेत्र में दो प्रमुख उपलब्धियां दर्ज की हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के अलावा देश ने पहली बार शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी की.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश ने न केवल सफलतापूर्वक (शतरंज ओलंपियाड) की मेजबानी की बल्कि शतरंज में अपनी समृद्ध परंपरा को जारी रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. मैं शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने वाले और पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को भी बधाई देता हूं.'