जयपुर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान (Rajasthan) के मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शाखा की तिजोरी से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब होने के मामले की जांच संभाल ली है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्नाव जिले में काम करते समय मनरेगा मजदूरों को मिला चांदी-कांसे के सिक्कों से भरा घड़ा, सन 1862 के सिक्के होने का दावा
एसबीआई (State Bank of India) ने मामले की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय का रुख किया था क्योंकि गायब हुई राशि तीन करोड़ रुपये से अधिक है जो कि एजेंसी की जांच की मांग के लिए जरूरी है.
उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने राजस्थान पुलिस द्वारा पूर्व में दर्ज की गई प्राथमिकी का संज्ञान लिया है. यह मामला तब सामने आया जब एसबीआई की शाखा ने प्रारंभिक जांच के बाद सिक्कों की गिनती करने का फैसला किया, जिसमें बैंक में रखी नकदी में विसंगति का संकेत मिला था.
CBI takes over probe into case of coins worth Rs 11 crore going missing from vaults of SBI branch in Mehandipur Balaji in Rajasthan: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) April 18, 2022
बैंक की शाखा के बही खाते के अनुसार 13 करोड़ रुपये से अधिक के सिक्कों की गिनती करने के लिए जयपुर के एक निजी वेंडर की सेवा ली गई. गिनती से पता चला कि शाखा से 11 करोड़ रुपये से अधिक के सिक्के गायब हैं.
लगभग दो करोड़ रुपये ले जाने वाले केवल 3,000 सिक्कों के थैलों का हिसाब लगाया गया और उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सिक्का रखने वाली शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया था.
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि गिनती करने वाले निजी वेंडर के कर्मचारियों को 10 अगस्त 2021 की रात गेस्ट हाउस में धमकाया गया, जहां वह ठहरे थे और सिक्कों की गिनती नहीं करने को कहा गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)