दिवाली के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- संवैधानिक दायरे में रह कर राम मंदिर निर्माण के लिए काम करेगी सरकार
अयोध्या में सीएम योगी (Photo Credit-Twitter)

लखनऊ: देशभर में दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बयान दिया. सीएम योगी ने कहा कि जो भी अयोध्या आता है रामलला के दर्शन के लिए जरूर आता है. अयोध्या में मंदिर बनने के सवाल पर योगी ने कहा, ''जहां तक राम मंदिर की बात है, संवैधानिक दायरे में रह कर ही सरकार काम करेगी.'' सीएम ने दिवाली के अवसर पर अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किए. यहां पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में मंदिर था, मंदिर है और मंदिर रहेगा इसमें कोई संदेह नहीं है.

भगवान श्री राम की भव्य 151 मीटर ऊंची मूर्ति के निर्माण पर सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की एक दर्शनीय मूर्ति स्थापित हो, इसके लिए चर्चा की है. सीएम ने यह भी कहा कि उन्होंने मूर्ति के स्थापित करने के लिए एक- दो जगह भी देखी है. सीएम योगी ने यह भी कहा कि यहां 2 प्रकार की मूर्ती स्थापित होंगी, पूजनीय मूर्ति मंदिर में होगी और दर्शनीय मूर्ति अलग होगी. यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे केदारनाथ मंदिर, श्रद्धा सुमन के साथ किया महादेव का जलाभिषेक

विकसित होगी अयोध्या नगरी

बता दें कि सीएम ने मंगलवार को छोटी दिवाली के दिन अयोध्या में सरयू नदी के तट पर तीन लाख से अधिक दीये जलाए थे. इस विषय पर बात करते हुए सीएम ने मीडिया से कहा ''अयोध्या हमारे धर्म में पावन भूमि रही है. दीपोत्सव से हमने इसको बताने और जताने का प्रयास किया है. इसका दूसरा संस्करण समाप्त हुआ." पिछली बार जब हमने ये किया तो कई तरह की आशंकाएं थी. आनेवाले कुछ सालों में अयोध्या दुनिया की बेहतरीन नगरी में विकसित होगी, मैंने कई जगह अयोध्या में आज इसका सर्वेक्षण किया.