प्रधानमंत्री मोदी को सभी मुख्यमंत्रियों  ने लॉकडाउन बढ़ाने का दिया सुझाव- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश: देश में 21 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन 14 तारीख को वह तारीख समाप्त होने जा रहा है. ऐसे में देश में आगे लॉक डाउन को लेकर भारत सरकार का क्या फैसला होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल देश की जनता को संबोधित करने वाले है. वहीं देश में बढ़ते इस महामारी को लेकर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने कई राज्य के सीएम से बता किया था. उस समय लगभग सभी लोगों ने इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सुझाव दिया था कि वे 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाये.

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी तेजी के साथ बढ़ रही है. मोदी सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ मंत्रलाय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 905 नए मामले दर्ज किये हैं. वहीं 51 लोगों की जान भी गई है. इस तरफ देश में अब तक जहां 324 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 9352 हो गई है. यह भी पढ़े: लॉकडाउन: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह देश को संबोधित करेंगे

बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश भी इस महामारी की चपेट में हैं. इस राज्य में अब तक 36 लोगों की जान गई है. वहीं 528 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिनका मध्यप्रदेश के अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिन्हें बचाने के लिए अस्पताल के डॉक्टर और सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है.