मुख्य सचिव मारपीट मामलाः पटियाला हाउस कोर्ट ने CM केजरीवाल समेत 13 को भेजा समन, 25 अक्टूबर को सभी हो पेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बतौर आरोपी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के 11 अन्य विधायकों के खिलाफ मंगलवार को समन जारी किया. अदालत ने सभी आरोपियों को समन जारी कर उन्हें 25 अक्टूबर को अपने समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया.

बता दें मुख्य सचिव से मारपीट में 20 फरवरी को केस दर्ज किया गया था. मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था, मुझे 19 फरवरी की रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पीटा था. कोर्ट ने जिन 13 लोगों के खिलाफ सम्मन भेजा है उसमें सीएम अरविंद केजरीवाल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ उनके पार्टी के 11 विधायकों के नाम शामिल है. इन सभी लोगों को कोर्ट द्वारा सम्मन भेजे जाने के बाद सभी लोगों को 25 अक्टूबर को कोर्ट से सामने पेश होना है.

गौरतलब है कि केजरीवाल के सरकारी आवास पर 19 फरवरी की रात एक बैठक के दौरान प्रकाश के साथ कथित रूप से मारपीट की गयी थी. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने दिल्ली पुलिस द्वारा इस संबंध में 13 अगस्त को दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है .अदालत ने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि के लिए पर्याप्त आधार हैं.