नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirusa) को लेकर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) भी इस महामामारी की चपेट में हैं. इस महामारी से दिल्ली में अब तक 42 व्यक्तियों की कोरोना वायरस मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से 1707 लोग संक्रमित हैं . इनमें से 911 रोगी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भर्ती हैं. दिल्ली को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम शाम 4 बजे एक कैबिनेट की मीटिंग (Cabinet meeting) बुलाई है. जिस मीटिंग में इस महामारी के हालात पर चर्चा होने वाली है कि आगे और इसके रोकने को लेकर क्या कदम उठाया जाए.
वहीं इस महामारी को लेकर दिल्ली सरकार को 42 हजार नई कोरोना टेस्ट किट मिल गई हैं. कोरोना टेस्ट किट मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार रविवार से कोरोनावायरस का रैपिड टेस्ट शुरू करेगी. यह रैपिड टेस्ट दिल्ली के उन इलाकों में किए जाएंगे, जहां अभी तक कोरोना रोगी पाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को हॉटस्पॉट में तब्दील कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जंग जारी, दिल्ली में प्लाज्मा तकनीक का क्लीनिकल ट्रायल जल्द होगा शुरू
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to chair a Cabinet meeting at 4 pm over the situation regarding #COVID19 in the national capital. (File photo) pic.twitter.com/OzMbe4C4ly
— ANI (@ANI) April 18, 2020
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा, हमें 42,000 रैपिड टेस्ट किट प्राप्त हुई हैं. टेस्ट किट मिलने के बाद अब हम तेजी से कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों की जांच कर सकेंगे. दरअसल इस महामारी के जांच के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किट का आर्डर दिया था. सरकार का मानना है कि जल्दी से टेस्ट किए जाने से कोरोना संक्रमित लोगों का तेजी से पता लगेगा, जिससे उनका उपचार भी जल्दी होगा और उनसे अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी. (इनपुट आईएएनएस)