बिहार में छाए आंशिक बादल, तापमान में मामूली गिरावट दर्ज
बारिश का मौसम (Photo Credits: IANS)

पटना : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं. इस दौरान शुक्रवार की तुलना में राजधानी के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना बना है. पटना का शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में नम हवाओं से बढ़े बारिश के आसार, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भागलपुर का शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री, गया का 24.7 डिग्री और पूर्णिया में 26़6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना का शनिवार को अधिकतम पारा 34.0 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहने के आसार हैं. पटना का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में 23.40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.