बीजिंग: भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे तनाव पर चीन (China) ने एक बार फिर बयानबाजी की है. चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के बीच वर्तमान स्थिति से हम चिंतित हैं. साथ ही चीन ने दोनों देशों से शांति से बातचीत के जरिए विवादों को हल करने की अपील की.
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुंग ने कहा ’हमने संबंधित रिपोर्ट देखी और हम स्थिति को देख रहे हैं. मौजूदा स्थिति से हम चिंतित हैं. दोनों देशों को पड़ोसी होने के नाते चीन संयम बरतने की अपील कर रहा है. साथ ही तनाव बढ़ाने वाले कार्यों से बचने के लिए भी कह रहा है.’ शुंग ने इस दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान से अपील की जा रही है कि तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए धैर्य बरतें और शांति से बातचीत के जरिए विवाद सुलझाएं. पाकिस्तान ने सीमा पार से फिर की गुस्ताखी, एक भारतीय जवान समेत 2 की गई जान
Chinese Foreign Ministry on India-Pak LoC situation: We note relevant reports&are concerned about current situation. As neighbor of India&Pakistan, China calls on them to exercise restraint, avoid actions that might escalate tensions,peacefully resolve disputes through dialogue.
— ANI (@ANI) December 27, 2019
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जा रही है. पाकिस्तान द्वारा बिना किसी उकसावे के सीजफायर उल्लंघन करने से जानमाल की हानी बढ़ी है. हालांकि पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे है.
गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दो पाक सैनिकों की मौत हो गई. इसकी पुष्टी पाकिस्तानी सेना ने भी की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात अचानक ही पुंछ-राजौरी सेक्टर में एलओसी के नजदीक पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी और बमबारी की जाने लगी. जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया था.