पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसे सुनकर आप कुछ समय के लिए हैरान हो जाएंगे. दरअसल यहां भीख मांग रहे एक मासूम को लाडोवाल टोल-प्लाजा (Toll- Plaza) के कर्मचारियों ने पेड़ से बांध दिया. हैवान कर्मचारियों ने मासूम बच्चे के पास से ना केवल पैसे छीने. बल्कि उसकी पिटाई भी की. बच्चे के लिए अच्छी बात थी कि वहां से गुजर रहे एक एनआरआई (NRI) कपल ने उसे छुड़वाया.
प्राप्त जानकरी के अनुसार बच्चे की उम्र करीब 8 साल बताई जा रही है. वह लाडोवाल टोल-प्लाजा पर रुकने वाली गाड़ियों में सवार लोगों से भीड़ मांगता था. टोल कर्मचारियों के मना करने के बावजूद वह कार के पास पैसा मांगने चला जाता था. इससे नाराज होकर टोल-प्लाजा कर्मचारियों ने बच्चे को पकड़ा लिया. इसके बाद उसे रस्सियों से एक पेड़ से बांधने के बाद उसका पिटाई किया और उसके पास जो पैसे थे उसे छीन लिया. यह भी पढ़े: बेरहम मां-बाप ने हैवानियत की सारी हदों को किया पार, 4 महीने के बच्चे की तोड़ी 28 हड्डियां, पहुंचे जेल
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लुधियाना के डीसीपी (DCP) गगन अजीत सिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. वीडियो सामने आने के बाद वे आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. इनमें से एक टोल कर्मी राहुल की पहचान हो चुकी है. बाकियों की तलाश जारी है. वहीं बताया जा रहा है कि टोल-प्लाजा कर्मचारियों के पीटाई के चलते बच्चे के आखं और हाथ में खून के निशान पाए गए है.