VIDEO: सावन में व्रत तोड़ने के लिए मंगवाया वेज खाना, घर पहुंची नॉन वेज बिरयानी, नोएडा में ग्राहक ने की पुलिस और FDA से शिकायत

नोएडा में एक शख्स ऑनलाइन पनीर और वेज बिरयानी मंगवाई थी. लेकिन सावन महीने में इस ग्राहक को नॉन वेज खाना भेज दिया गया. जिसके कारण ग्राहक में काफी नाराजगी है.

Credit-(X,@WeUttarPradesh)

नोएडा, उत्तर प्रदेश: नोएडा में एक शख्स ऑनलाइन पनीर और वेज बिरयानी मंगवाई थी. लेकिन सावन महीने में इस ग्राहक को नॉन वेज खाना भेज दिया गया. जिसके कारण ग्राहक में काफी नाराजगी है. नोएडा सेक्टर-144 निवासी एक व्यक्ति ने सावन के पहले सोमवार को व्रत खोलने के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से मशरूम पनीर वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था. व्रत के बाद भोजन करते समय उस व्यक्ति ने इस डिश में कुछ अजीब स्वाद महसूस किया.जब उस व्यक्ति ने ध्यान से देखा तो उसमें चिकन के टुकड़े पाए गए. यह देख कर वह आहत और नाराज़ हो गया, क्योंकि सावन के पावन महीने में व्रत तोड़ते समय नॉनवेज भोजन करना उसकी धार्मिक आस्थाओं के विपरीत था.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: ऑर्डर की वेज बिरयानी, भेजी नॉन वेज, युवती ने वीडियो जारी कर रोते हुए लगाया आरोप, ग्रेटर नोएडा की घटना

वेज खाने में निकला चिकन

पुलिस और फूड विभाग को दी गई शिकायत

घटना के तुरंत बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग को इसकी सूचना दी. शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संबंधित रेस्टोरेंट से संपर्क किया.

रेस्टोरेंट ने मानी गलती

पुलिस की जांच के दौरान रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने यह स्वीकार किया कि ऑर्डर गलती से बदल गया था.उन्होंने कहा कि यह मानवीय त्रुटि थी और वे इसके लिए माफी मांगते हैं. रेस्टोरेंट की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया कि आगे से ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी.रेस्टोरेंट की माफी और स्पष्टीकरण के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया. पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की कि अब मामला शांति से निपटा लिया गया है और किसी कानूनी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

 

Share Now

\