![छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पांच वाहनों को किया आग के हवाले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पांच वाहनों को किया आग के हवाले](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/10/Kabul-Blast-784x441-380x214.jpg)
देश अभी महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले में सुरक्षाबलों पर हुए हमलों को भुला भी नहीं है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में आज नक्सलियों ने फिर से पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोलापल्ली क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि यह वाहन एक निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जा रहे थे.
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को हुए नक्सली हमले में 15 जवान शहीद हो गए. इस आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मियों समेत एक नागरिक की भी मौत हो गई थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र डीजीपी सुबोध जायसवाल ने कहा कि घातक नक्सली हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा
#Chhattisgarh: Naxals set ablaze 5 vehicles involved in construction work near Golapalli area of Sukma district. More details awaited.
— ANI (@ANI) May 5, 2019
यह भी पढ़ें- अलर्ट! गढ़चिरौली के बाद नक्सलियों का अगला टारगेट उत्तर प्रदेश
हमले की निंदा करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और हम इस खतरे से और भी मजबूत प्रयासों से लड़ेंगे. मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी से भी बात की और उन्हें महाराष्ट्र की स्थिति के बारे में जानकारी दी.'
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हुए घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हैं. मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं. उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. मेरे विचार और एकजुटता शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.'