Chhattisgarh: आयकर विभाग के की ताबड़तोड़ छापेमारी, करोड़ों रुपये की नकदी और आभूषण जब्त
प्रतिकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : PTI)

नई दिल्ली, 3 जुलाई : आयकर अधिकारियों (आईटी) ने छत्तीसगढ़ स्थित सरकारी अधिकारियों और कारोबारियों के परिसरों से करोड़ों रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं. एजेंसी की कार्रवाई पर अधिकारी और कारोबारियों ने चुप्पी साधी हुई हैं. सूत्रों ने बताया कि आईटी विभाग ने सरकारी अधिकारी सौम्या चौरसिया, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके सहयोगी अजय नायडू और कोयला ट्रांसपोर्टर हेमंत तिवारी के यहां छापेमारी की. हालांकि, इस मामले में आईटी अधिकारियों ने जब्त किए नकद और आभूषणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

आईटी अधिकारियों का कहना है कि वह अपनी जांच से जुड़ी किसी भी सूचना का खुलासा नहीं कर सकते. आयकर विभाग पिछले तीन दिनों से 26 जिलों में छापेमारी कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि पूरा मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है. सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने स्थानीय अधिकारियों और अन्य विभागों को छापेमारी के बारे में नहीं बताया है, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे उनकी जांच प्रभावित हो सकती है. सूत्रों ने मानें तो, गुरुवार को दर्जनों टीमों में बंटे सीआरपीएफ के 150 जवानों के साथ करीब 150 आयकर अधिकारियों ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, महासमुंद, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर इलाके में छापेमारी की. यह भी पढ़ें : गुजरात में बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, 3 गिरफ्तार

नकदी और आभूषणों के अलावा, आयकर विभाग ने बही खातों समेत कुछ दस्तावेजों को जब्त किया है. सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने कारोबारियों के कई बैंक लॉकर भी सील कर दिए. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आयकर अधिकारियों ने करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन का पता लगाया है और शक है कि पैसा शेल कंपनियों और हवाला चैनल के माध्यम से ट्रांसफर किया गया है. आईटी विभाग ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है.