रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जनसंपर्क अधिकारी डॉ छेदीलाल तिवारी (Chedilal Tiwari) का कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते निधन हो गया है. राज्य में उनकी पहचान मेहनती और मिलनसार जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर थी. डॉ छेदीलाल तिवारी के निधन से विभाग में गमगीन माहौल है. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 15,084 नए मामले, 226 की मौत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक डॉ छेदीलाल तिवारी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने तिवारी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनसम्पर्क विभाग के सहायक संचालक डॉ. छेदीलाल तिवारी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने डॉ. तिवारी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। pic.twitter.com/02B3BJLpSN
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 27, 2021
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा (Taran Prakash Sinha) ने ट्वीट कर कहा “जनसंपर्क संचालनालय में सहायक संचालक पद पर कार्यरत डॉ छेदीलाल तिवारी जी के असमय निधन की सूचना से स्तब्ध हूं. वे अपनी सज्जनता, मिलनसारिता और कर्मठता की वजह से लोकप्रिय थे. कोरोना संकट के दौरान उन्होंने एक जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अपनी दायित्वों का निर्वहन बखूबी किया. नमन.”
जनसंपर्क संचालनालय में सहायक संचालक पद पर कार्यरत डॉ. छेदीलाल तिवारी जी के असमय निधन की सूचना से स्तब्ध हूं। वे अपनी सज्जनता, मिलनसारिता और कर्मठता की वजह से लोकप्रिय थे। कोरोना-संकट के दौरान उन्होंने एक जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अपनी दायित्वों का निर्वहन बखूबी किया। नमन 🙏
— Taran Prakash Sinha (@SinhaTaran) April 27, 2021
कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उन्हें सुयश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉ छेदीलाल तिवारी को पढ़ने लिखने का इतना जुनून थ कि विभाग में ऑटो चलाते हुए पीएचडी (PHD) तक कर डाली. तत्कालीन सरकार ने इसी कारण उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया था.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर बदस्तूर जारी है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,084 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,67,446 हो गई है. वहीं 226 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 7536 हो गई है. राज्य में सोमवार को 380 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. जबकि 14,597 लोगों ने घर में आइसोलेशन पूरा किया है.