रायपुर: कोरोना वायस (Coronavirus) को लेकर देश में हा-हाकार मचा हुआ है. इस महामारी का प्रकोप तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रहा है. इस बीच ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) जगदलपुर (Jagdalpur) और सुकमा से खबर है कि जिले में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. खबरों की माने तो भूकंप जब आया पहले तो लोग कुछ समय के लिए समझ नहीं पाए. लेकिन जब लोगों को महसूस हुआ कि यह भूकंप का झटका है तो लोग अपने घरों और ऑफिसों से निकलकर बाहर आ खड़े.
वहीं इस भूकंप का रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.2 नापी गई हैं. खबरों के अनुसार भूकंप का केंद्र ओडिशा का मलकानगिरी है. छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला इससे एकदम सटा हुआ है. यह भी पढ़े: भूकंप के हल्के झटके असम, मेघालय और बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में किये गए महसूस
Chhattisgarh: Earthquake of magnitude 4.2 on the Richter scale struck 34kms from Jagdalpur at 11.14 am today; no casualties reported
— ANI (@ANI) March 21, 2020
खबरों के अनुसार भूकंप के ये झटके सुबह करीब 11 बजकर 14 मिनट पर महसूस किए गए. लोगों के लिए अच्छी खबर है कि अब तक किसी के जानमाल के नुकसान के बारे में खबर नहीं हैं.