चेन्नई: प्रसार भारती (Prasar Bharati) ने चेन्नई दूरदर्शन (Doordarshan) केंद्र के एक अधिकारी को कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम के प्रसारण को रोकने पर सस्पेंड कर दिया है. चेन्नई केंद्र के सहायक निदेशक आर वसुमथी (R Vasumathi) पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) में हुए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के प्रसारण को रोक दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईआईटी मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण नहीं करने के कारण आर वसुमथी पर ‘अनुशासनात्मक कार्यवाही’ की गई है. हालांकि प्रसार भारती द्वारा अधिकारी के निलंबन के आदेश के पीछे के कारण का उल्लेख नहीं किया है. पीएम मोदी ने 30 सितंबर को आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित भी किया था.
प्रसार भारती ने कहा कि 1965 के केंद्रीय सिविल सेवा नियमों (central civil services rules of 1965) के तहत आर वसुमथी को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के पीछे का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है. हालांकि प्रसार भारती पत्र में केवल इस कार्रवाई के पीछे के कारण के रूप में ‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’ बताई गई है.
Doordarshan @DDNewsLive asst Director R Vasumathi is suspended for dereliction of her duty in blacking out @narendramodi @pmo live telecast in Chennai IIT at Hackathon. Best by CEO @PBNS_India.Bureaucracy taught a lesson. How can she @DDPodhigaiTV not telecast PM speech live? pic.twitter.com/l9zfZ11v8n
— R. RAJAGOPALAN (@RAJAGOPALAN1951) October 2, 2019
यह भी पढ़े- दूरदर्शन के पत्रकार राजेश शर्मा का नहर में मिला शव, 4 दिन से थे लापता
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘मेरे सामने मिनी-इंडिया और न्यू इंडिया का जज्बा दोनों ही हैं. यह ऊर्जा, जीवंतता और सकारात्मकता है. मैं आपकी आंखों में भविष्य के सपने देख सकता हूं। मैं आपकी आंखों में भारत की नियति देख सकता हूं.’ यहां (आईआईटी मद्रास) से स्नातक की डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने सहायक कर्मचारियों (सपोर्ट स्टाफ) की भी सराहना की थी.