छत्तीसगढ़: कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर मचा घमासान, पार्टी दफ्तर में हुई जमकर तोड़फोड़
कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़ ( Photo Credit: ANI )

रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्य में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों जमकर प्रचार प्रसार कर रही है. लेकिन हर बार की तरह पार्टी में टिकट न मिलने के बाद लोगों की नाराजगी भी सामने आती रहती है. एक बार फिर ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ ने नजर आया है. कांग्रेस दफ्तर में जहां पर टिकट बंटवारे को लेकर बवाल हो गया. कांग्रेस समर्थकों ने रायपुर दक्षिण सीट के लिए उम्मीदवार के नाम के लिए दफ्तर में तोड़फोड़ की.

हंगामा इतना बढ़ा कि पार्टी दफ्तर के अंदर रखी गई कुर्सियां और गमले को तोड़फोड़ डाला. इनकी नाराजगी की वहज रायपुर दक्षिण सीट के लिए उम्मीदवार सीट से कन्हैया अग्रवाल को टिकट को टिकट देना था. वहीं इस घटना के बाद पार्टी नेता नरेंद्र बोलार ने कहा, 'कार्यकर्ताओं का मानना है कि जिन्होंने पार्टी के लिए लगातार काम किया है उन्हें टिकट मिलना चाहिए.

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा के चुनाव में दो चरणों में मतदान होगा. प्रथम चरण में इस महीने की 12 तारीख को बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले के 18 सीटों पर मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 सीटों के लिए मत डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: फारूक अब्दुल्ला का बीजेपी पर निशाना, कहा- भगवान राम चुनाव जीतने में नहीं करेंगे मदद

राज्य में कांग्रेस पिछले 15 वर्षों से विपक्ष में है. कांग्रेस ने इस चुनाव में सरकार बनाने के लिए नए चेहरों पर दांव लगाया है. वहीं लगातार तीन कार्यकाल पूरा करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 65 से अधिक सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है.

जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

साल 2013 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 49 सीटों पर, कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बसपा ने एक सीट पर और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी.