छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पुलिस के समक्ष एक नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण
नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण (Photo Credits: ANI)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिला में बीते बुधवार को दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) के समक्ष एक नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण कर दिया. ये दंपति एनएमडीसी (NMDC) संयंत्र के पास पुलिस पर हुए हमले में शामिल थे. इस हमले में छह जवानों की मौत हुई थी. इस नक्सली दंपति के आत्मसमर्पण के दौरान एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि ये दंपति उन्हें स्थानीय जानकारी प्रदान करके नक्सल समूह के लिए काम करते थे. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले अभियान शुरू करने के बाद 28 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

बता दें कि हाल में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तैनात डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (District Reserve Guard) के जवान अजय तेलाम (Ajay Telam) के बुजुर्ग माता-पिता को नक्सलियों ने गिरफ्तार कर लिया था. अजय तेलाम के पिता का नाम लच्छु तेलाम (64 वर्ष) वहीं मां का नाम विज्जो तेलाम (62 वर्ष) है. इस दौरान नक्सलियों ने जवान के परिवार के साथ अभद्रता दिखाते हुए उसके बहन के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीनकर वहां से भाग गए. बता दें कि नक्सलियों ने जवान के माता-पिता को कल शाम करीब 7 बजे सुरक्षित रिहा कर दिया है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | सुरक्षा कर्मी को घायल कर वॉकी टॉकी और मोबाइल फोन लूट ले गए नक्सली

दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने पिछले माह लोन वर्राटू अभियान की शुआत की थी. इस अभियान के तहत नक्सलियों की खोजबीन के तहत बैनर पोस्टर लगाया जा रहा है तथा उन्हें आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है. पुलिस का कहना है इस दौरान कुछ नक्सली चाहते हैं कि उनके लोग पुलिस को आत्मसमर्पण न करें और यही वजह है कि वह अब जवानों के परिवार वालों को अपना निशाना बना रहे हैं.