अंतरिक्ष में भारत ने आज एक और इतिहास रच दिया. भारत ने श्रीहरिकोटा में चंद्रयान-2 को ले जाने वाले जियोसिंक्रोनाइज सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल - मार्क तृतीय (जीएसएलवी - एमके तृतीय) को यहां स्थित प्रक्षेपण स्थल से सोमवार को नियत समय अपराह्न 2.43 पर लॉन्च किया. पहले इसे 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे प्रक्षेपित किया जाना था. हालांकि प्रक्षेपण से एक घंटा पहले एक तकनीकी खामी के पाए जाने के बाद प्रक्षेपक्ष स्थगित कर दिया गया था.
बहरहाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर विरेंदर सहवाग ने इस सफल परिक्षण पर ISRO को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "टीम Chandrayaan2 और ISRO को सफल लॉन्च के लिए बहुत-बहुत बधाई!
Many congratulations to Team #Chandrayaan2 @isro for the successful and seamless launch ! pic.twitter.com/LINKS5ZHUk
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 22, 2019
वहीं, सुरेश रैना ने भी ISRO के काम को सराहा. उन्होंने लिखा, "यह ऐतेहासिक क्षण है."
This is HISTORIC! Propelling a billion dreams into the sky. What a proud moment for 🇮🇳 #Chandrayaan2
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 22, 2019
बता दें कि स्वदेशी तकनीक से निर्मित चंद्रयान-2 में कुल 13 पेलोड हैं. आठ ऑर्बिटर में, तीन पेलोड लैंडर ‘विक्रम’ और दो पेलोड रोवर ‘प्रज्ञान’ में हैं. कुल 3,850 किलोग्राम वजनी यह अंतरिक्ष यान ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर के साथ गया है.