भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा (Odisha Assembly) के विधायकों ने शनिवार को भारत के स्वदेशी चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) के सफल प्रक्षेपण में शामिल वैज्ञानिकों को स्टैंडिंग ओवेशन (उत्साहपूर्ण खड़े होकर सम्मान) दिया. विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्रो ने सभी विधायकों से ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों को एक मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन देने को कहा,
बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक अमर प्रसाद सतपथी ने वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि के लिए अध्यक्ष को प्रस्ताव दिया, जिसका समर्थन कांग्रेस के विधायक नरसिंह मिश्रा ने किया, उल्लेखनीय है कि भारत का दूसरा चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 हाल ही में 22 जुलाई को लांच किया गया है.