चंडीगढ़: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ (Chandigarh) में स्थित प्रसिद्ध एलांते मॉल (Elante Mall) में सोमवार दोपहर को बम (Bomb Threat) होने की सूचना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी मिलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गई और तुरंत मॉल को खाली करावाया गया. हालांकि गहन खोजबीन के बावजूद भी मॉल से कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को शहर के इस प्रमुख मॉल में किसी ने इंटरनेट कॉल करके बम होने की खबर दी. इसके तुरंत बाद मौके पर बम स्क्वॉड दल खोजी कुत्तों के साथ पहुंच गया. पूरे मॉल को खाली करवाया गया और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. गलीमत रही कि सर्च अभियान में कुछ नहीं मिला और यह महज अफवाह साबित हुई.
यह भी पढ़े- आतंकी हमले की रिपोर्ट के बाद तीनों सेनाएं अलर्ट पर, सुरक्षा एजेंसियां भी हुई चौकन्नी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी निलांबरी जगदाले ने कहा कि उनको कंट्रोल रूम से एलांते मॉल में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मॉल में तलाशी मुहिम चलाई गई है लेकिन अभी तक यहां कोई बम नहीं मिला है. पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
आज ईद और कुछ दिनों में रक्षा बंधन का त्योहार होने के चलते मॉल में सुबह से ही काफी भीड़ थी. बताया जा रहा है की मॉल में बम की खबर से आसपास के इलाकों में भी हड़कंप मच गया था. फिलहाल पुलिस मामलें की आगे जांच कर रही है और कॉल करने वाले का पता लगा रही है.