Aaj Ka Mausam, 29 April 2025: कई राज्यों में बारिश और ओले पड़ने के आसार, कुछ जगहों पर गर्म हवाएं करेंगी परेशान; जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम

देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम ठंडा हो रहा है तो कहीं गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.

Photo- X/@Indiametdept

Todays (29 April) Forecast: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम ठंडा हो रहा है तो कहीं गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. स्काईमेट के मुताबिक, आज, 29 अप्रैल को पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, केरल और दक्षिण तमिलनाडु में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के इलाकों में भी बारिश जारी रहने की संभावना है.

इसके साथ ही छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी हो सकती है. कुल मिलाकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम काफी विविधतापूर्ण रहेगा. कहीं बारिश से राहत तो कहीं गर्म हवाओं से परेशानियां बढेंगी.

ये भी पढें: Bihar Rain And Weather Update: बिहार में बारिश और आंधी शुरू, वज्रपात का भी खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?

अगर बात पिछले 24 घंटे की करें तो, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. कुछ इलाकों में तो भारी बारिश भी दर्ज की गई है. तमिलनाडु, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी अच्छी बारिश देखने को मिली. इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाके, ओडिशा और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई.

दूसरी तरफ, पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में गर्म हवाओं यानी लू का असर रहा. यहां दिन का तापमान काफी बढ़ा हुआ रहा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई.

क्यों बदल रहा है मौसम?

बता दें, इन बदलावों के पीछे पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण जैसी मौसमी गतिविधियां जिम्मेदार हैं. फिलहाल, एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल की पछुआ हवाओं में ट्रफ के रूप में सक्रिय है, जो औसतन 3.1 से 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह ट्रफ लगभग 82° पूर्व देशांतर और 19° उत्तरी अक्षांश के उत्तर में मौजूद है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसी सिस्टम से एक ट्रफ बनकर मध्य महाराष्ट्र तक फैल गया है.

इसके अलावा, विदर्भ से मन्नार की खाड़ी तक भी एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ एक्टिव है, जो मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर गुजर रहा है. अच्छी खबर ये है कि 2 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों की ओर बढ़ने वाला है, जिससे फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

Share Now

\