Weather Forecast For Tomorrow: अगले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश (Rain) की संभावना है. मौसम विभाग ने कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना (Rain Forecast) जताई है. मौसम विभाग ने कल के मौसम (Tomorrow's weather forecast) को लेकर संभावना जताई है की .'अगले दो दिनों में राज्य में बारिश बढ़ेगी.
इसके अलावा पुणे और रायगढ़ जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सातारा, रत्नागिरी, ठाणे, पालघर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. हालांकि पिछले 24 घंटों में विदर्भ में बारिश दर्ज की गई है. ये भी पढ़े :Delhi Rain Alert: दिल्ली में अगले तीन घंटे में होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट
देखें ट्वीट :
📢 येत्या २४ तासात राज्याच्या बहुतांश भागात पावसाची शक्यता असून कोकण आणि मध्य महाराष्ट्रात तुरळक ठिकाणी मुसळधार पावसाचा अंदाज हवामान विभागानं वर्तवला आहे.
📢हवामानविषयक ताज्या बातम्या जाणून घेण्यासाठी आकाशवाणीशी जोडले रहा.#WeatherUpdate #Monsoon #MaharashtraRain
— AIR News Mumbai, आकाशवाणी मुंबई (@airnews_mumbai) June 29, 2024
Next 5 days weather warning for Vidarbha Dated 29.06.2024#weatherwarning #imdnagpur #IMDhttps://t.co/eKtXGgi8EM@ChandrapurZilla @collectorchanda @KrishiCicr @InfoWashim @Indiametdept @ngpnmc @LokmatTimes_ngp @collectbhandara @CollectorNagpur @CollectorYavatm pic.twitter.com/FO1DOrMxJ3
— Regional Meteorological Centre, Nagpur (@imdnagpur) June 29, 2024
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कोंकण के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मध्य महाराष्ट्र के जिलों में घाटों पर अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. विदर्भ के जिलों में आंधी, तेज़ हवा (गति 30-40 किमी प्रति घंटे) और मध्यम बारिश होने की संभावना है.