Chakka Jam: किसानों के 'चक्का जाम' के दौरान ट्रैक्टर पर दिखा 'भिंडरावाले' का झंडा, राकेश टिकैत बोले- जो हुआ गलत हुआ
राकेश टिकैत (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. शनिवार को किसानों संगठनों ने देशव्यापी 'चक्का जाम' किया. शनिवार को बुलाए गए चक्का जाम (Chakka jam) पर अब विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल चक्का जाम के दौरान लुधियाना शहर में एक ट्रैक्टर में भिंडरावाले (Bhindranwale) के झंडे को देखा गया. इस पर अब विवाद बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने कड़ी आपत्ति जताई है. अब इस पूरे मामले में भारतीय किसान युनियन के नेता राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा, अगर ऐसा हुआ है तो गलत हुआ. जो चीज प्रतिबंधित है वो नहीं लगानी चाहिए. बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई ने लुधियाना की एक तस्वीर जारी की है जिसमें एक ट्रैक्टर पर लगे झंडे में जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर दिख रही है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भिंडरावाले सिखों के धार्मिक समूह दमदमी टकसाल का प्रमुख था जिसे 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारा गया था. Farmers Protest: प्रोटेस्ट साइट पर बिजली काटे जाने पर ऊर्जा मंत्री बोले- क्या प्रदर्शनकारियों ने लीगल कनेक्शन लिया था?

राकेश टिकैत बोले- जो हुआ गलत हुआ:

गौरतलब है कि शनिवार को किसानों ने तीन घंटे का 'चक्का जाम' किया. आंदोलन का असर पंजाब और हरियाणा में अधिक दिखा. यहां प्रदर्शनकारियों ने सड़कों के बीचों-बीच अपनी ट्रैक्टर ट्रॉलियां खड़ी कर दीं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन स्थलों के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाए जाने, अधिकारियों द्वारा कथित रूप से प्रताड़ित किये जाने और अन्य मुद्दों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक तीन घंटे के चक्का जाम किया. भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने कहा, "चक्का जाम पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा."