Rudraprayag Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. इस भीषण सड़क हादसे को लेकर केंद्र सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. PMO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी. बता दें,
पीएम मोदी ने कहा कि रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.
रुद्रप्रयाग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 12
#WATCH रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई।
घटना में 14 लोग घायल हुए हैं: SDRF pic.twitter.com/EScenxs8tB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में केंद्र ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: PMO pic.twitter.com/1LhJhpAUGj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
कुछ घायलों को इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया है: सीएम धामी
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज यहां बहुत दुखःद घटना हुई है। एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। कुछ लोगों को इलाज रुद्रप्रयाग में ही कराया जा रहा है और कुछ लोगों को एयरलिफ्ट कर AIIMS में भर्ती कराया गया है। जो भी घायल हैं उनका इलाज… https://t.co/cdoYc6NiQ4 pic.twitter.com/SYfXXzoxOt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2024
रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आज यहां बहुत दुखःद घटना हुई है. कुछ लोगों को इलाज रुद्रप्रयाग में ही कराया जा रहा है और कुछ लोगों को एयरलिफ्ट कर AIIMS में भर्ती कराया गया है. जो भी घायल हैं उनका इलाज अच्छे से हो उस पर हम पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं. यहां का प्रशासन भी लगा हुआ है. घटना में 12 के करीब लोग हताहत हुए हैं.