Water Arrangement For Animals: कच्छ रण में गर्मी से जानवरों का बुरा हाल, वनविभाग ने की पानी की व्यवस्था, 100 से ज्यादा जलभंडारण से रोजाना बुझाई जा रही है वन्यजीवों की प्यास-Video
Credit -ANI

देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी चल रही है. इस गर्मी से इंसान ही नही जानवर भी परेशान हो रहे है. इसी को ध्यान में रखते हुए गुजरात के कच्छ रण में जंगली जानवरों के लिए वन विभाग की ओर से पानी की व्यवस्था की गई है. भीषण गर्मी के कारण कई जानवरों को काफी परेशानी हो रही थी और जंगलो के सभी पानी के श्रोत सुख जाने की वजह से वन विभाग ने 100 जलभंडारण बनाने का निर्णय लिया.

इन दिनों गुजरात के कच्छ रण में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान है. इस गर्मी के कारण कच्छ के गधे की उप-प्रजाति खुर की आबादी पर संकट आ गया है. जंगल में पानी का संकट होने की वजह से ये जंगली जानवर गांवों की तरफ आ जाते है. जिसके कारण और भी समस्याएं निर्माण हो जाती है. ये भी पढ़े :Water Level Of River Ganga Decreased: भीषण गर्मी के कारण गंगा का जलस्तर गिरा, नदी की चौड़ाई गिरकर 30 से 35 मीटर पर सिमटी-Video

देखें वीडियो :

इन जानवरों के लिए 100 से ज्यादा जलभंडारण को बनाया गया और इनमें रोजाना वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से पानी भरा जा रहा है. जिससे की वन्यजीवों की प्यास बुझाई जा सके.टैंकर्स की मदद से जंगल के ये जलाशय भरे जा रहे है. फ़ॉरेस्ट कर्मचारी ने बताया की 4 से 5 किलोमीटर के अंतर पर पानी के पॉइंट बनाएं गए है. इसमें सुबह और शाम को पानी भरा जाता है. उन्होंने बताया की इस जलाशय से सभी वन्यजीव और पक्षी अपनी प्यास बुझा रहे है.