नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) ने नए साल में भी अपने नापाक हरकत जारी रखते हुए नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और घंटों तक गोलाबारी की. जी हां बीते बुधवार यानि एक जनवरी को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ (Poonch) जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर (Krishna Ghati Sector) में रात के समय जमकर मोर्टार दागे और फायरिंग की. हालांकि भारत ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग की, लेकिन इस दौरान बीएसएफ (BSF) का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे. बुधवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए.
Ceasefire violation by Pakistan in Krishna Ghati Sector in Poonch(J&K) last night.Indian Army retaliated
— ANI (@ANI) January 2, 2020
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की नापाक हरकत, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, 1 जवान शहीद
मिली जानकारी के अनुसार सेना के जवानों को नौशेरा सेक्टर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबल इलाके की छानबीन करके आतंकियों की तलाशी कर रहे थे. इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए.