Ghaziabad Shocker: यूपी के गाजियाबाद से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां मुरादनगर गंगनहर स्थित छोटा हरिद्वार के चेंजिंग रूम में CCTV मिलने पर महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक, एक महिला ने चेंजिंग रूम में कैमरा देख पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि कैमरे की लाइव फीड महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल पर आती थी.
पुलिस को महंत के मोबाइल से महिलाओं के कपड़े बदलते हुए कई वीडियो भी मिले हैं. इसके अलावा पुलिस को यह भी पता लगा है कि महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो लंबे समय से बनाए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Kanpur Shocker: पानीपुरी खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई फायरिंग और बमबाजी, 12 लोग गिरफ्तार- VIDEO
महंत ने महिलाओं के कपड़े बदलने के कमरे में लगाया कैमरा, FIR दर्ज
UP : गाजियाबाद में मुरादनगर गंगनहर पर मंदिर है। इसके बाहर चेंजिंग रूम है। इसमें CCTV कैमरा लगा मिला है। कैमरे की Live फीड महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल पर थी। महंत के मोबाइल से पुलिस को महिलाओं के कपड़े बदलते हुए कई क्लिप मिली हैं। महंत पर FIR दर्ज हुई। pic.twitter.com/TAZXqyoVfM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 24, 2024
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
Mukesh Giri, the Mahant of "Chota Haridwar" in Muradnagar, Ghaziabad (UP) was booked under IPC section 354, 354(c), 504 and 506 after a woman complained of CCTV in the changing room on the ghat. Police probe revealed several inappropriate footages were found in the Mahant's… pic.twitter.com/qZ4uRUlTpp
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 24, 2024
हालांकि, यहां पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है. इससे पहले भी गंगनहर के शनि मंदिर परिसर में महिलाओं के स्नान करने के वीडियो रिकार्डिंग की शिकायत आ चुकी है. महिलाओं ने तीन युवकों पर चोरी-छिपे वीडियो बनाने का आरोप लगाया था. इसके बाद दिल्ली के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था.