भोपाल, 12 जुलाई : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए नगर निगम के चुनावों की ईवीएम मशीनें रखने के लिए पुरानी जेल की इमारत को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. कांग्रेस ने यहां के सीसीटीवी कैमरे बंद होने का मामला उठाते हुए गड़बड़ी की आशंका जताई है. मप्र कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा एवं उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, भोपाल में पुरानी जेल में बनाए गए स्ट्रांग रूम जहां चुनाव के बाद ईवीएम मशीन रखी है, उसका कैमरा बंद होना गंभीर मामला है. भाजपा हार रही है इसलिए किसी भी तरह की गड़बड़ियां कर सकती है, इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को बड़ी जीत मिलने का दावा करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा में हार की बौखलाहट स्पष्ट दिखाई दे रही है. रतलाम में तो भाजपा उम्मीदवार खुली धमकी दे रहे हैं जो भाजपा को वोट न दें उनकी सभी सुविधाएं रोक दी जाए.भाजपा ने राज्य और क्षेत्र के विकास के लिए नगरीय निकायों में जीत का आह्वान किया तो कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा, मप्र की जनता समझ गई है ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकारें तीन-तीन तरफ से जनता को कुचल रही है. केंद्र सरकार एक तरफ गैस के दाम बढ़ा रही है, सभी जरूरी सामानों पर जीएसटी लगा कर महंगाई से कुचल रही है, प्रदेश की सरकार छह महीने में चार-चार बार बिजली के दाम बढ़ा चुकी है और भाजपा के स्थानीय निकाय सभी तरह के जलकर, संपत्ति कर, कचरा कर में भारी वृद्धि कर जनता पर कुठाराघात कर रही है. यह भी पढ़ें : गोवा कांग्रेस में ‘बगावत’ से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं: प्रमोद सावंत
राज्य के अनेक हिस्सों में हुई बारिश से लोगों के सामने आई समस्याओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा, मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय में जनता ध्वस्त सीवेज सिस्टम, बदहाल सड़कें, दो इंच पानी में डूबते हुए शहर, पेयजल की भारी कमी इन सभी मुद्दों पर भाजपा को सबक सिखाने जा रही है. इससे भाजपा में बौखलाहट है.