कोलकाता (Kolkata) में दुर्गा पूजा समितियों को इनकम टैक्स नोटिस (Income Tax Notice) भेजने से संबंधित खबरों का केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने खंडन किया है. सीबीडीटी ने मंगलवार को कहा कि कोलकाता में दुर्गा पूजा समितियों (Durga Puja Committees) को इनकम टैक्स जारी किए जाने के बारे में मीडिया में खबरें आई हैं. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि दुर्गा पूजा समिति फोरम को पिछले कुछ हफ्तों में इनकम टैक्स भेजे गए थे. सीबीडीटी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से बताया जाता है कि वो रिपोर्ट्स तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और हम इसका खंडन करते हैं.
सीबीडीटी ने बताया कि तथ्य यह है कि इस साल विभाग द्वारा दुर्गा पूजा समिति फोरम को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया. दरअसल, ऐसी खबरें सामने आई थीं कि केंद्र सरकार द्वारा कोलकाता के दुर्गा पूजा समितियों को इनकम टैक्स नोटिस भेजा जा रहा है. इन्हीं रिपोर्ट्स को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को मध्य कोलकाता में आठ घंटे का धरना शुरू किया. यह भी पढ़ें- कोलकाता: ममता बनर्जी ने अपने काफिले को रोक ट्रैफिक अधिकारियों को कहा- पब्लिक की गाड़ियों को भी जाने दो, देखें Video
Central Board of Direct Taxes: It is unequivocally stated that the said reports are factually incorrect and are strongly denied. It is a fact that no notice was issued to the Durga Puja Committee Forum by the Department this year. (2/2) https://t.co/8AwuilJxsV
— ANI (@ANI) August 13, 2019
इससे पहले दुर्गा पूजा समितियों को नोटिस जारी किए जाने को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को घोषणा की थी कि ‘बंग जननी ब्रिगेड’ (पार्टी की महिला शाखा) मंगलवार को सुबोध मलिक चौक पर धरने पर बैठेगी. बनर्जी ने कहा था कि त्योहारों को कर वसूली से छूट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि आयोजकों, पूजा में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुओं और ‘‘बांग्ला से प्यार करने वाले’’ सभी लोगों को इस प्रदर्शन में हिस्सा लेना चाहिए.
भाषा इनपुट