मुंबई: अगर आप भी फ्लैट या कोई प्रॉपर्टी में निवेश करने का इरादा रखने है तो आपके पास यह बढ़िया मौका है. सबसे अच्छी बात यह है कि आपकी डील कम बजट में ही फाइनल हो सकती है. दरअसल कैनरा बैंक (Canara Bank) 26 मार्च को डिफॉल्ट प्रापर्टी की नीलामी करने जा रही है. जिसके तहत रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल संबंधित प्रापर्टी बेची जाएगी. कम पैसों में अपना घर, प्रापर्टी खरीदने का यही सही समय है. बैंक से 121 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने नवसारी और सूरत में ली तलाशी
बैंक ने दी जानकारी
कैनरा बैंक द्वारा किये गए एक ट्वीट के मुताबिक, मेगा ई-नीलामी का आयोजन 26 मार्च को होगा. इससे पहले 16 मार्च को पहले चरण की नीलामी हो चुकी है. जिसमें फ्लैट, अपार्टमेंट्स, ऑफिस, इंडस्ट्रियल जमीन और खाली साइट की नीलामी की गई. बैंक द्वारा समय-समय पर डिफॉल्टर से पैसों की रिकवरी के लिए मॉर्गेज प्रॉपर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी से बैंक और खरीददार दोनों को ही फायदा होता है.
Canara Bank mega e-auction on 26.03.2021.
Bid smartly and purchase flats, residential houses, office spaces and more!
Click here for details and visit our auction service partner sites: https://t.co/nJMdyn2PS0#Auction #property #TogetherWeCan pic.twitter.com/KwWIDJNWqg
— Canara Bank (@canarabank) March 22, 2021
किस तरह करें आवेदन?
बैंक ने कहा कि इस नीलामी में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवदेन करना होगा. बैंक ने कहा है कि पूरे भारत के प्रमुख शहरों में संपत्तियां खरीदने के इस मौके का पूरा-पूरा फायदा उठाएं. आप सस्ते में घर, अर्पाटमेंट और जमीन के मालिक बन सकते हैं. ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आपको केनरा बैंक के ब्रांच पर KYC की पूरी डिटेल के लिए सभी डॉक्युमेंट्स जमा करना होगा.
ट्विटर हैंडल पर बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इच्छुक ग्राहक संपत्तियों की जानकारी के लिए केनरा बैंक की कॉरपोरेट वेबसाइट https://canarabank.com पर जाएं. इच्छुक व्यक्ति बैंक की कॉरपोरेट वेबसाइट https://canarabank.com > निविदा > बिक्री सूचना और हमारी नीलामी सेवा पार्टनर पर संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि जब किसी भी प्रापर्टी का मालिक अपना लोन चुकाने में असमर्थ हो जाता है, तो बैंक उन लोगों की प्रॉपर्टी को अपने अपने कब्जे में ले लेती है और समय-समय पर उसकी नीलामी कर अपना बकाया राशि वसूल करती है.