नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश के कई राज्यों में हो रहे विरोध के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बेटी सना ने जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय के छात्रों का समर्थन किया है. सना गांगुली (Sana Ganguly) ने मंगलवार को खुशवंत सिंह की "द एंड ऑफ इंडिया" का एक अंश अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
सना गांगुली द्वारा शेयर इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि “हर फासीवादी शासन को ऐसे समुदायों और समूहों की ज़रूरत होती है जो उसे पनपने के लिए निंदा कर सकें. यह एक समूह या दो के साथ शुरू होता है. लेकिन यह कभी भी समाप्त नहीं होता है. संघ पहले से ही वामपंथी इतिहासकारों और "पश्चिमी" युवाओं को निशाना बना रहा है. पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान के बाद पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने जामिया के छात्रों का किया समर्थन
Sana Ganguly, Dada's daughter, is suddenly my favourite 'star kid'. I hear @SGanguly99 may contest elections on a BJP ticket soon enough, but his daughter has taken a stand and a strong one at that.
Thank you, Sana. It matters. pic.twitter.com/zx1iEOYUAv
— Vivek (@ivivek_nambiar) December 17, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी का यह पोस्ट में किया गया है जब देश के कई राज्यों में नए नागरिकता कानून के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पुलिस लाठीचार्च में घायल जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (जेएमआई) के छात्रों को लेकर चिता जताई. उनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी जेएमआई हिंसा के लिए पुलिस को दोषी ठहराया था.