CAA Protest: क्या सौरव गांगुली की बेटी सना ने किया प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन ?
सौरव गांगुली अपनी बेटी सना के साथ (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश के कई राज्यों में हो रहे विरोध के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बेटी सना ने जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय के छात्रों का समर्थन किया है. सना गांगुली (Sana Ganguly) ने मंगलवार को खुशवंत सिंह की "द एंड ऑफ इंडिया" का एक अंश अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

सना गांगुली द्वारा शेयर इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि “हर फासीवादी शासन को ऐसे समुदायों और समूहों की ज़रूरत होती है जो उसे पनपने के लिए निंदा कर सकें. यह एक समूह या दो के साथ शुरू होता है. लेकिन यह कभी भी समाप्त नहीं होता है. संघ पहले से ही वामपंथी इतिहासकारों और "पश्चिमी" युवाओं को निशाना बना रहा है. पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान के बाद पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने जामिया के छात्रों का किया समर्थन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी का यह पोस्ट में किया गया है जब देश के कई राज्यों में नए नागरिकता कानून के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पुलिस लाठीचार्च में घायल जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (जेएमआई) के छात्रों को लेकर चिता जताई. उनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी जेएमआई हिंसा के लिए पुलिस को दोषी ठहराया था.