भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, संपत्ति की कुर्की पर रोक की अपील
विजय माल्या (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली : भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा उसकी संपत्ति कुर्क किए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है. माल्या भारतीय बैंकों से लिए गए 9,000 करोड़ रुपये के ऋण को चुकाए बिना भारत से भाग गया था और वर्तमान में इंग्लैंड में प्रत्यर्पण संबंधी प्रक्रियाओं से गुजर रहा है.

शीर्ष अदालत में उसकी अपील पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, माल्या ने आर्थिक भगोड़ा अपराधी (एफईओ) अधिनियम 2018 के तहत उसकी संपत्ति को जब्त करने के लिए ईडी के अधिकार-क्षेत्र को चुनौती दी है. माल्या ने यह नहीं बताया कि क्या उसने यह संपत्ति गलत तरीके से प्राप्त धन से अर्जित की है.

यह भी पढ़ें : क्रिस गेल ने की विजय माल्या से मुलाकात, यूजर्स बोलें- अपना अकाउंट नंबर शेयर मत करना

उसने तर्क दिया कि इन संपत्तियों का बैंक ऋण विवाद से कोई संबंध नहीं है. मुंबई उच्च न्यायालय ने 11 जुलाई को माल्या की संपत्ति को जब्त किए जाने के संबंध में एक विशेष अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था.

विशेष अदालत ने जनवरी में माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया था और धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित मामलों में उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी थी.