आदिलाबाद, तेलंगाना: तेलंगाना के आदिलाबाद ज़िले के गुडिहटनूर क्षेत्र में शनिवार, 29 जून को एक निजी बस पलट गई.यह बस हैदराबाद से अमरावती की ओर जा रही थी.हादसे में कम से कम 25 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब बस चालक ने एक तेज़ मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. इससे बस सड़क से फिसलकर पलट गई और खाई की ओर जा गिरी.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तत्काल राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज आदिलाबाद में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @jsuryareddy नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Accident Caught on Camera: हैदराबाद के डंडीगल में टूटी सड़क पर मां के ओवरटेक करने के प्रयास के बाद ट्रक ने बच्चे को कुचला, वीडियो आया सामने
आदिलाबाद जिले में बस एक्सीडेंट
At least 25 passengers were injured, while one critically, when the driver of a private travel bus, travelling from #Hyderabad to #Amravati, #Maharashtra , lost control of the vehicle at a curve and overturned near #Gudihatnur in #Adilabad dist,… pic.twitter.com/Abgu1vR0jV
— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 29, 2025
सड़क के किनारे पलटी मिली बस
घटनास्थल से सामने आए दृश्यों में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है, जो सड़क किनारे पलटी हुई थी. यात्रियों के सामान चारों ओर बिखरे हुए थे, और बचाव कार्य में लगे लोग घायलों की मदद कर रहे थे.
घटना की जांच शुरू
पुलिस ने दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और बस चालक की लापरवाही की दिशा में जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही वाहन की तकनीकी स्थिति और स्पीड से संबंधित पहलुओं की भी जांच की जा रही है.













QuickLY