बुलंदशहर हिंसा: एक और ऑफिसर का तबादला, रईस अख्तर की जगह मनीष मिश्रा बने नए ASP
बुलंदशहर हिंसा (Photo Credit-Twitter)

बुलंदशहर हिंसा (Bulandshahr Violence) के सभी पहलुओं को पुलिस जांच-परख रही है. एक ओर पुलिस जहां इस हिंसा की सभी कड़ियों को जोड़ रही है वहीं इस बीच मामले की जांच कर रहे जिले के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) रईस अख्तर (Raees Akhtar) का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह मनीष मिश्रा (Manish Mishra) को नए ASP के तौर पर नियुक्त किया गया है. बुलंदशहर हिंसा मामले के बाद रईस अख्तर का ट्रांसफर लखनऊ के PAC हेडक्वाटर में किया गया है.

बता दें कि बुलंदशहर हिंसा केस में इससे पहले योगी सरकार ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के एसएसपी रहे कृष्णा बहादुर सिंह का भी तबादला कर दिया था. उनकी जगह प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया . प्रभाकर चौधरी सीतापुर अभी तक सीतापुर जिले के एसपी थे. यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: गिरफ्तार फौजी जीतू ने माना की घटना स्थल पर वह मौजूद था, लेकिन उसने गोली नहीं चलाई

रईस अख्तर को पीएसी मुख्यालय भेजा गया है. इससे पहले बीती रात सेना ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के आरोपी जीतू फौजी को गिरफ्तार किया था. सेना ने उसे मेरठ एसटीएफ को सौंप दिया था. नोएडा और मेरठ एसटीएफ की टीम ने देर रात तक फौजी से लंबी पूछताछ की है, जिसमें आरोपी फौजी जीतू ने ये कहा कि वो घटनास्थल पर जरूर मौजूद था लेकिन गोली उसने नहीं चलाई है.